बागी विधायकों का उध्दव ठाकरे से प्रस्ताव BJP के साथ बनाई जाए सरकार |Namaste Bharat

बागी विधायकों का उध्दव ठाकरे से प्रस्ताव BJP के साथ बनाई जाए सरकार |Namaste Bharat

महाराष्ट्र में शिवसेना पार्टी के अंदर मचे कोहराम के बाद महा विकास अघाडी (MVA) सरकार पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. महाराष्ट्र से गुजरात के सूरत में डेरा डालने वाले एकनाथ शिंदे पार्टी के 33 विधायक और 7 निर्दलीय विधायकों समेत गुवाहाटी पहुंचे हैं. एकनाथ शिंदे ने गुवाहाटी पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास 40 विधायक है. दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे ने आज दोपहर एक बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है.


User: Abp Live

Views: 1

Uploaded: 2022-06-22

Duration: 27:21

Your Page Title