KORIYA: गेल्हापानी के जंगलों में घूमता दिखा सफेद भालू, वीडियो हुआ वायरल

KORIYA: गेल्हापानी के जंगलों में घूमता दिखा सफेद भालू, वीडियो हुआ वायरल

KORIYA. चिरमिरी ईलाके में दिखा सफेद भालू (White Bear) लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है...गेल्हापानी (Gelhapani) के जंगल में दिखने वाले इस भालू के सफेद होने का दावा किया जा रहा है...हालांकि वायरल वीडियो (Viral Videos) में इसका रंग भूरा दिखाई दे रहा है... आपको बता दें कि यह हसदेव अरण्य का सहायक क्षेत्र हैं, यह भालुओं का परंपरागत रिहाइश इलाका है। यहां काले या हल्के भूरे रंग के भालू दिखते रहे हैं, गौर से देखने पर यह भी भूरा ही नजर आ रहा है, लेकिन यह हल्का भूरा नहीं बल्कि गहरा भूरा है...हालांकि पूरी तरह सफेद भालू बेहद अलग ही होता है...


User: The Sootr

Views: 1

Uploaded: 2022-06-26

Duration: 01:08