BENGALURU: 108 रन का मिला टारगेट, चार विकेट खोकर किया हासिल

BENGALURU: 108 रन का मिला टारगेट, चार विकेट खोकर किया हासिल

BENGALURU. भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट (Domestic Cricket Tournament) रणजी ट्रॉफी को मध्यप्रदेश (madhyapradesh) की टीम ने अपने नाम कर इतिहास (history) रच दिया...बेंगलुरु (BENGALURU) में खेले गए इस फाइनल (final) मुकाबले में मध्यप्रदेश (madhyapradesh) ने 41 बार की चैंपियन मुंबई (mumbai champion) को छह विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता...मैच के आखिरी दिन मुंबई (mumbai) की दूसरी पारी 269 रन के स्कोर पर सिमट गई...इस तरह MP को जीत के लिए 108 रन का टारगेट (Target) मिला...जिसे उसने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया...पहली पारी में मुंबई ने 374 रन बनाए थे...जिसके जवाब में मध्यप्रदेश (madhyapradesh) ने 536 रन बनाते हुए 162 रन की बढ़त हासिल की थी...इस ऐतिहासिक जीत के बाद मध्यप्रदेश (madhyapradesh) के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया...टीम के कोच चंद्रकात पंडित जीत के बाद काफी भावुक हो गए...इस दौरान खिलाड़ियों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया...


User: The Sootr

Views: 10

Uploaded: 2022-06-26

Duration: 02:13

Your Page Title