KHANDWA: प्रचार के दौरान पार्षद प्रत्याशी पर हमला, आरोपी इलाके का नशेड़ी

KHANDWA: प्रचार के दौरान पार्षद प्रत्याशी पर हमला, आरोपी इलाके का नशेड़ी

KHANDWA. खंडवा (Khandwa) में उस समय अजीब सी स्थिति बन गई..जब एक नशेड़ी (Addicts) ने पार्षद प्रत्याशी (Councillor Candidate) और उसके समर्थक की जमकर धुनाई कर दी...मारपीट के बाद प्रत्याशी (Candidate) ने इसकी शिकायत (complent) पुलिस (Police) से की है....मामला वार्ड-36 का है...मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है...बताया जा रहा है कि...शहर के वार्ड क्रमांक-36 में एआईएमआईएम (AIMIM) प्रत्याशी (Candidate) अपने समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे...उसी दौरान यह नशेड़ी युवक आया और अचानक से मारपीट शुरू कर दी...इस पूरे मामले की मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई है...युवक उसी क्षेत्र का नशेड़ी बताया जा रहा है...


User: The Sootr

Views: 3

Uploaded: 2022-06-26

Duration: 01:39

Your Page Title