5 सितारा होटल में 70 कमरों की बुकिंग का खर्च कौन उठा रहा है?

5 सितारा होटल में 70 कमरों की बुकिंग का खर्च कौन उठा रहा है?

इन दिनों फिर से resort politics ज़ोरों पर है और इस बार luxury hotel के ऐशो आराम में सियासी खेल खेल रहे हैं शिवसेना के बागी विधायक वो भी महाराष्ट्र से 2000 किलोमीटर दूर असम के गुवाहाटी मेँ। बाढ़ग्रस्त असम में होटल की ये मौज तो विवादों में है ही लेकिन पिछले 5 दिन से चल रही इस गहरी बगावत का इतना भारी खर्च कौन उठा रहा है.. इस पर भी अब सवाल उठने लगे हैं। आरोप ये भी लग रहे हैं कि ये पैसा आपका है.. यानी टैक्स पेयर का पैसा। जबकि बागी गुट ये खर्च खुद उठाने की बात कर रहा है लेकिन जब करोडों की रकम शामिल हो तो भरोसा किस पर किया जाए?आखिर सरकारी सैलरी पर अपने इलाके को छोड़कर इतने दिन सिर्फ़ सत्ता को चुनौती देने के लिए आप देश के दूसरे कोने में मौजूद होटल में आराम भी तो फरमा रहे हैं और तब जब उसी राज्य में बाढ़ का कहर जारी हो..


User: Abp Live

Views: 1

Uploaded: 2022-06-26

Duration: 22:28