GWALIOR: पंचायत चुनाव में बर्दाश्त नहीं कर पाए हार, प्रत्याशियों के परिजनों ने जमकर मचाया उपद्रव

GWALIOR: पंचायत चुनाव में बर्दाश्त नहीं कर पाए हार, प्रत्याशियों के परिजनों ने जमकर मचाया उपद्रव

GWALIOR. चंबल (Chambal) में चुनावी रंजिश (Electoral Malpractices) को लेकर विवाद (Disputes) की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं...हस्तिनापुर थाने के अहरोली गांव (Ahroli Village) में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए...दोनों पक्षों में जमकर मारपीट (Assault) और पथराव (Stone Pelting) हुआ...विवाद में दोनों पक्षों की ओर जमकर गोलियां (Bullets) चली...इस हिंसा में 8 लोगों के घायल (Injured) होने की खबर है...दरअसल दोनों पक्ष पंचायत चुनाव में सरपंच पद (Sarpanch Post) के लिए मैदान में थे...खास बात यह है कि दोनों ही प्रत्याशी चुनाव हार गए...चुनावी हार के गुस्से में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप (Allegations) लगाते हुए बवाल खड़ा कर दिया... फिलहाल पुलिस (Police) ने दोनों पक्षों पर मामला (Case) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है...


User: The Sootr

Views: 14

Uploaded: 2022-06-28

Duration: 01:31

Your Page Title