TIKAMGARH: मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोका, पत्रकारों ने इस तरह जताया विरोध

TIKAMGARH: मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से रोका, पत्रकारों ने इस तरह जताया विरोध

TIKAMGARH. खरगापुर (Khargapur) में पहले चरण की मतगणना (Counting) के दौरान हंगामा हो गया...दरअसल यहां मतगणना स्थल (Counting Venue) पर मीडियाकर्मियों (Mediapersons) और प्रशासन (Administration) के बीच नोंकझोंक हो गई... मीडियाकर्मी मतगणना का कवरेज करने पहुंचे थे...लेकिन प्रशासन ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया...एंट्री (Entry) ना मिलने से कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मी नाराज (Angry) हो गए...उन्होंने मतगणना स्थल के गेट पर अपने आईकार्ड (iCard) फेंककर विरोध (Protest) जताया...फिलहाल पहले चरण का मतगणना पूरी हो गई है...और दूसरे चरण की काउंटिंग जारी है...


User: The Sootr

Views: 36

Uploaded: 2022-06-28

Duration: 01:50

Your Page Title