Maharashtra Crisis: किसी ज़माने में क्राइम रिपोर्टर रहे Sanjay Raut कैसे बने Shiv Sena के नंबर 2

Maharashtra Crisis: किसी ज़माने में क्राइम रिपोर्टर रहे Sanjay Raut कैसे बने Shiv Sena के नंबर 2

महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच संजय राउत काफी चर्चा में हैं. भारत में राजनीति के लिहाज़ से सबसे इंपॉर्टेंट प्लेटफॉर्म है ट्विटर. यहां अपने बायो में संजय राउत ने अपनी पहचान दैनिक सामना के एक्ज़ेक्टिव एडिटर की बताई है. इसके अलावा उन्होंने ख़ुद को राज्यसभा सांसद और शिवसेना का लीडर भी बताया. अगर आइडेंटिटी के इस क्रोनोलॉजी के हिसाब से जाएं तो अभी भी उनके दिल के सबसे करीब सामना का एक्ज़ेक्टिव एडिटर होना है. एक दौर में पत्रकार बनने की चाहत रखने वाले संजय राउत कैसे बने शिवसेना के नंबर 2, जानने के लिए देखें Bin Manga Gyan.


User: Abp Live

Views: 277

Uploaded: 2022-06-28

Duration: 05:58

Your Page Title