उदयपुर की घटना पर Rajasthan के CM Ashok Gehlot से abp news की Exclusive बातचीत | Udaipur Murder Case

उदयपुर की घटना पर Rajasthan के CM Ashok Gehlot से abp news की Exclusive बातचीत | Udaipur Murder Case

उदयपुर (Udaipur) की घटना पर राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने abp news से कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. ये घटना मानवता पर कलंक है. सीएम ने कहा कि उदयपुर (Udaipur) में युवक की हत्या (Murder) के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया है. अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. ऐसी घटना की हर किसी को निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हमारे यहां राजसमंद में इस प्रकार की घटना हुई थी जब एक व्यक्ति को मारा गया था, उसको जलाया गया था, और फिर उसकी वीडियो बनाई गई थी. आज की घटना इस डिवीजन की इस तरीके की दूसरी घटना है, इस बात का एहसास हम लोगों को है. हम लोग ऐसा कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. देखिए abpnews की यह Exclusive वीडियो रिपोर्ट.


User: Abp Live

Views: 1

Uploaded: 2022-06-28

Duration: 21:35

Your Page Title