INDORE:अजब 'MP' के मंत्री का गजब बयान, बोले-मैंने की थी कांग्रेस सरकार गिराने की शुरूआत!

INDORE:अजब 'MP' के मंत्री का गजब बयान, बोले-मैंने की थी कांग्रेस सरकार गिराने की शुरूआत!

INDORE. सुना आपने, ये है मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (Water Resources Minister Tulsi Silawat)...जब मंत्री सिलावट से महाराष्ट्र (Maharashtra) में चल रहे सियासी संकट (Political Crisis) के बारे में सवाल पूछा गया तो इन्होंने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया... यहां तक कि इनकी जुबान पर वो सच भी आ गया जिसे अब तक किसी बीजेपी नेता ने नहीं कहा....इंदौर में पत्रकारों ने जब महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथलपुथल को लेकर सिलावट से सवाल किया तो वो बोले की आप गलत व्यक्ति से यह प्रश्न पूछ रहे हो...इसकी शुरूआत तो मैंने ही की थी...माना जा रहा है कि सिलावट का इशारा कांग्रेस (Congress) की कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) की तरफ था....आपको बता दें कि मार्च 2020 में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी...इसके साथ ही उनके समर्थक कांग्रेस विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था...उन्हीं सिंधिया समर्थक विधायकों में से एक तुलसी सिलावट ने यह बयान दिया है....


User: The Sootr

Views: 36

Uploaded: 2022-06-29

Duration: 01:32

Your Page Title