Udaipur Killing : kanhaiya Lal Murder में Riyaz-Ghaus Arrest, क्या CM Ashok Gehlot रोक सकते थे हत्या

Udaipur Killing : kanhaiya Lal Murder में Riyaz-Ghaus Arrest, क्या CM Ashok Gehlot रोक सकते थे हत्या

उदयपुर में दो इस्लामिक कट्टरपंथी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर देते हैं. राजस्थान पुलिस हरकत में आती है. इन दोनों हत्यारों का 170 किमी तक पीछा करती है और उन्हें गिरफ्तार कर लेती है. सरकार पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर देती है. और कोशिश करती है कि माहौल खराब न होने पाए. ये सरकार और पुलिस दोनों का काबिल-ए-तारीफ काम है कि इतना त्वरित ऐक्शन हुआ. पूरा कांग्रेस इकोसिस्टम राजस्थान पुलिस और राजस्थान सरकार को शाबासी देता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पुलिस के इस ऐक्शन से कन्हैयालाल के हत्यारे पकड़े गए, लेकिन कुछ सवाल हैं, जिनका जवाब सिर्फ और सिर्फ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही देना होगा और वो चाहकर भी इन सवालों से अपना पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं. आखिर क्या हैं वो सवाल और क्यों इन सवालों के लिए सिर्फ और सिर्फ सीएम अशोक गहलोत ही जिम्मेदार हैं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.


User: Abp Live

Views: 118

Uploaded: 2022-06-29

Duration: 09:12

Your Page Title