Udaipur Case: कन्हैयालाल की हत्या पर CM Gehlot बोले- 'हत्या के तार अंतर्राष्ट्रीय साजिश से जुड़े'

Udaipur Case: कन्हैयालाल की हत्या पर CM Gehlot बोले- 'हत्या के तार अंतर्राष्ट्रीय साजिश से जुड़े'

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है. उदयपुर समेत देश के कई हिस्सों में हत्यारों को कड़ी सजा देने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने जा रहे हैं. इस बीच आरोपियों के पाकिस्तानी कनेक्शन की बात सामने आई है. खबर है कि आरोपियों ने पाकिस्तान के कराची में ट्रेनिंग ली थी. NIA सूत्रों के अनुसार, रियाज और मोहम्मद गौस राजस्थान के 8 जिलों में ISIS के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे....अरब देशों से फंडिंग भी की गई.


User: Abp Live

Views: 146

Uploaded: 2022-06-30

Duration: 07:41

Your Page Title