क्या पुलिस की नाकामी से गई कन्हैया की जान? Udaipur Murder Case

क्या पुलिस की नाकामी से गई कन्हैया की जान? Udaipur Murder Case

कन्हैयालाल की हत्या के लिए राजस्थान सरकार के प्रशासन की भी होगी जिसकी लापरवाही से उदयपुर का कन्हैयालाल कट्टर सोच का शिकार बन गया. सोचिए कोई व्यक्ति प्रशासन को अपनी जान के खतरे के बारे में बता दे तब भी पुलिस उसकी सुरक्षा ना कर पाए तो आप क्या कहेंगे. किसी भी सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी होती है हमारी आपकी हिफाजत करना. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकारी की पुलिस इस मामले में नकारी साबित हुई है. ये मामला राजनीतिक रंग ले चुका है. लोगों में गुस्सा है, सड़कों पर आक्रोश है. कट्टर सोच तो इस हैवानियत के लिए जिम्मेदार है ही, राजस्थान पुलिस को भी जवाब देना होगा कि जब उन्हें पहले से कन्हैयालाल ने जान पर खतरे को लेकर जानकारी दे दी थी, तब भी वो हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठी रही.


User: Abp Live

Views: 306

Uploaded: 2022-06-30

Duration: 38:05

Your Page Title