Speed Truck Hit Car In Charkhi Dadri|चरखी दादरी में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर,1 की मौत

Speed Truck Hit Car In Charkhi Dadri|चरखी दादरी में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर,1 की मौत

#CharkhiDadri #RoadAccident #TruckHitCar br Charkhi Dadri on Meerut-Loharu National Highway 334B के गांव Bhairavi के पास रविवार रात एक तेज रफ्तार Truck की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गांव हड़ौदी निवासी रविवार को अपनी मां की दवा लेने के लिए आई 20 कार में सवार होकर दादरी आया था। उसका दोस्त नवीन भी उसके साथ था।दवा लेने के बाद वे रविवार रात को गांव हड़ौदी वापिस जाने लगे। इस दौरान रात करीब 10 बजे जब वे नेशनल हाईवे 334बी पर गांव भैरवी से थोड़ा आगे राधा स्वामी सत्संग भवन के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने से कार सवार सुखबीर व नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए।


User: Amar Ujala

Views: 15

Uploaded: 2022-07-04

Duration: 01:39

Your Page Title