Singer Sumit Bhardwaj Case:पत्नी को समय नहीं देने पर हरियाणवी गायक पर केस समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

Singer Sumit Bhardwaj Case:पत्नी को समय नहीं देने पर हरियाणवी गायक पर केस समेत हरियाणा की बड़ी खबरें

#HaryanviSinger #Wife #Case br Haryana के Singer को Program मे व्यस्त रहने के चलते Wife को पर्याप्त समय न देना महंगा पड़ गया। Kapurthala Thana City में Wife की शिकायत पर Case Of Dowry का Case दर्ज हो गया है। शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका सिंगर पति मॉडलों के संग गानों की शूटिंग में बिजी रहने का बहाना बनाकर कई-कई दिन घर से बाहर रहता है, जिससे वह मानसिक तौर पर परेशान है।थाना सिटी की पुलिस को दी शिकायत में रितु शर्मा ने बताया कि उसकी शादी हरियाणा के फरीदाबाद निवासी गायक सुमित भारद्वाज के साथ हुई है, लेकिन उसका पति सिंगर होने के चलते पब्लिसिटी के लिए माडल्स के साथ फोटो करवा कर ऐड देता रहता है। br br br


User: Amar Ujala

Views: 3

Uploaded: 2022-07-04

Duration: 02:52