Delhi के पांडव नगर इलाके में शराब की दुकान के बाहर एक स्कूटी सवार की हत्या

Delhi के पांडव नगर इलाके में शराब की दुकान के बाहर एक स्कूटी सवार की हत्या

बीती रात दिल्ली के पांडव नगर इलाके में शराब की दुकान के बाहर एक स्कूटी सवार की हत्या हुई. बियर एंड वाइन शॉप नाम की दुकान के बगल में ही वो जगह है जहां ये घटना घटी. घटना वाली जगह पर पुलिस ने मार्क लगा दिया है. शराब की दुकान के बाहर तैनात सिक्यूरिटी गार्ड्स आलोक कुमार ने बताया कि शाम का समय था, बहुत ज्यादा भीड़ थी, साथ ही साइड में बहुत कार, मोटर साइकिल ऑटो भी लगे हुए थे. लगभग साढ़े 7 बजे लड़ाई हुई. उसके बाद ऑटो में लादकर उस आदमी को ले जा रहे हैं. दुकान से शराब और बियर लेने की बात पर गार्ड ने बताया कि "ये हमने नहीं देखा क्योंकि हम ट्रैफिक को हटवा रहे थे, कंफर्म नहीं कह सकते." आलोक का कहना है कि वाइन, बियर पर 1 पर 1 फ्री की स्कीम चल रही है, इसलिए दुकानों पर भीड़ ज्यादा हो रही है. आलोक का यह भी कहना है कि अभी पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. देखिए abp news की यह खास वीडियो रिपोर्ट.


User: Abp Live

Views: 269

Uploaded: 2022-07-04

Duration: 03:17

Your Page Title