भड़काऊ वीडीयो जारी करने वाला Ajmer Dargah का सलमान चिश्ती है आदतन अपराधी | nupur Sharma Controversy

भड़काऊ वीडीयो जारी करने वाला Ajmer Dargah का सलमान चिश्ती है आदतन अपराधी | nupur Sharma Controversy

भड़काऊ वीडीयो जारी करने वाला अजमेर दरगाह का ख़ादिम सलमान चिश्ती आदतन अपराधी है और उसके ख़िलाफ़ कुल तेरह आपराधिक मामले दर्ज हो चुके है. इनमें से बारह मुक़द्दमे लगभग ख़त्म हो चुके है या फिर चिश्ती उनमे बरी हो चुका है. चिश्ती दरगाह थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर घोषित है. दरगाह इलाक़े के पुलिस उप अधीक्षक संदीप सारस्वत ने abp news को बताया कि "सलमान नशे का आदी है और स्मैक लेता है, खुद उसकी माँ ने उसके ख़िलाफ़ मुक़द्दमा दर्ज करवाया था. सलमान को घर वालों ने बेदख़ल भी कर रखा है." क्या सलमान चिश्ती का पाक से कोई ताल्लुक़ है पूछे जाने पर संदीप सारस्वत ने बताया कि ये जाँच का एक पहलू है. उनके मुताबिक़ ये भड़काऊ वीडीयो सलमान ने अपने घर पर बनाया था.


User: Abp Live

Views: 585

Uploaded: 2022-07-05

Duration: 05:14

Your Page Title