DMK के A Raja के बयान की Social Media पर आलोचना, कहा- अलग देश की मांग के लिए मजबूर मत करें

DMK के A Raja के बयान की Social Media पर आलोचना, कहा- अलग देश की मांग के लिए मजबूर मत करें

हमें पेरियार का रास्ता चुनने पर मजबूर मत करें, ये बात कही है डीएमके नेता ए राजा ने. राजा ने जो कहा है वो भारत की एकता और अखंडता के लिहाज़ से बेहद अहम है. अहम इसलिए है क्योंकि ऐसा कहते हुए ए राजा ये तक बोल गए कि उन्हें अलग देश की मांग के लिए मजबूर मत किया जाए. दरअसल, ए राजा ने तमिलनाडु के स्वायत्तता यानी ऑटॉनमी यानी स्वराज्य का मुद्दा उठाया है. ये मुद्दा उठाते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि तमिलनाडु को स्टेट ऑटॉनमी दी जाए. उन्होंने ये भी कहा कि तमिलनाडु को अलग देश बनाने की मांग के लिए उन्हें मजबूर मत किया जाए. पूरा मामला जानने के लिए देखें ये Bin Manga Gyan.


User: Abp Live

Views: 187

Uploaded: 2022-07-05

Duration: 07:22

Your Page Title