सवालों के घेरे में Saharanpur Police,जिनकी हवालात में की थी पिटाई उनमे 8 निकले बेगुनाह| Nupur Sharma

सवालों के घेरे में Saharanpur Police,जिनकी हवालात में की थी पिटाई उनमे 8 निकले बेगुनाह| Nupur Sharma

"उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने पिछले महीने कुछ लोगो को उपद्रव के नाम पर गिरफ्तार किया था. उनमे से 8 लोग बेगुनाह साबित हुए है. पुलिस को इन 8 लोगो के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला रहा है. अदालत ने जांच रिपोर्ट के आधार पर इनमें से कई आरोपियों को बेगुनाह बताते हुए बाइज्जत बरी कर दिया। पुलिस प्रशासन ने CRPC-169 के तहत उन्हें क्लीन चिट दी। रविवार की सुबह इन 8 लोगों को जेल से रिहा कर दिया।br br इन्हीं 8 लोगों में से जिन 4 बेगुनाहों की कहानी हम आपको बता रहे हैं, ये वहीं लोग हैं, जिनकी पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। इनमें से किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर। इनकी गिरफ्तारी पर BJP विधायक डॉ.


User: HW News Network

Views: 143

Uploaded: 2022-07-05

Duration: 06:41

Your Page Title