Agniveer Air Force Recruitment 2022: IAF के Online Registration में टूटे पुराने Records

Agniveer Air Force Recruitment 2022: IAF के Online Registration में टूटे पुराने Records

अग्निपथ योजना के शुरूआती विरोध और बवाल के बाद अब देश के युवाओं में अग्निवीर बनने की जमकर होड़ मची है. वायुसेना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण के लिए रिकॉर्ड साढ़े सात लाख (7.50 लाख) आवदेन आए हैं. ये अभी तक वायुसेना के किसी भी रिक्रूटमेंट के लिए सबसे ज्यादा आवदेन हैं. इससे पहले का रिकॉर्ड 6.30 लाख था. खास बात ये है कि इस साल वायु-अग्निवीर के लिए सिर्फ पुरूष-अभ्यर्थियों ने ही आवदेन किया है. महिलाएं इस साल अग्निवीर बनने के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं. देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.


User: Abp Live

Views: 22

Uploaded: 2022-07-06

Duration: 04:20

Your Page Title