भारी बारिश से गुजरात में घर से लेकर सड़क तक पानी | Gujarat Heavy Rains Update | Punchnama

भारी बारिश से गुजरात में घर से लेकर सड़क तक पानी | Gujarat Heavy Rains Update | Punchnama

गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश के कारण हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग और कई पंचायत स्वामित्व वाली सड़कें बंद हो गई है. वलसाड के कपरादा में भारी बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं.. कपराड़ा की एक मुख्य सड़क पर सिर्फ पानी का साम्राज्य दिख रहा है.. पानी सड़क के एक और से दूसरी ओर तेज धार के साथ बह रहा है.. गाड़ियों का आना जाना पूरी तरह बंद है.. ये तुलसी नदी में आई बाढ़ का परिणाम है.. नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है.. कपराडा में पिछले 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हुई है.. देखिए abp news के खास शो Punchnama में.


User: Abp Live

Views: 61

Uploaded: 2022-07-11

Duration: 09:38

Your Page Title