Britain: Prime Minister की दौड़ में आगे Rishi Sunak, पहले दौर की वोटिंग में मिले 88 वोट

Britain: Prime Minister की दौड़ में आगे Rishi Sunak, पहले दौर की वोटिंग में मिले 88 वोट

#britain #britainpm #rishisunak #britainnews br br हाल ही में ब्रिटेन में प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह लेने की दौड़ शुरू हो चुकी है...इस दौड़ में दो ब्रिटिश भारतीय भी शामिल हैं....ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पहले राउंड की वोटिंग में भारतीय मूल के ऋषि सुनक आगे चल रहे हैं...उन्हें 88 वोट मिले हैं...जिसके चलते ऋषि सुनक अभी टॉप पर हैं इनके अलावा 5 और दावेदार प्रधानमंत्री की रेस में शामिल हैंbr पहले चरण की वोटिंग में उप-व्‍यापार मंत्री पेनी मोर्डन्‍ट को 67, विदेश मंत्री लिज ट्रूस को 50, केमी को 40, टॉम तुगेंदत को 37 और सुएला ब्रेवरमैन को 32 वोट मिले हैं....नए वित्त मंत्री नाधिम जहावी को 25 जबकि जेरेमी हंट को मात्र 18 वोट मिले.


User: Amar Ujala

Views: 30.1K

Uploaded: 2022-07-14

Duration: 05:07

Your Page Title