CHANDAULI: टीचर के फेयरवेल में फूट-फूट कर रोए बच्चे, बच्चों से बोले शिक्षक - मैं मिलने आऊंगा

CHANDAULI: टीचर के फेयरवेल में फूट-फूट कर रोए बच्चे, बच्चों से बोले शिक्षक - मैं मिलने आऊंगा

CHANDAULI. यहां अपने टीचर का तबादला होने पर स्कूली बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे...इसका एक वीडियो भी सामने आया है...टीचर और बच्चों के रिश्ते का यह खूबसूरत वीडियो आपको भावुक जरूर कर देगा...चंदौली के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक शिवेंद्र बघेल का ट्रांसफर हरदोई हो गया...पिछले 4 सालों से शिवेंद्र इस स्कूल में ही पोस्टेड रहे हैं...इन चार सालों में उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए नए-नए प्रयास किए...जिसकी बदौलत बच्चों को उनसे इतना स्नेह हो गया कि वो शिवेंद्र को गांव के बाहर तक छोड़ने आए...इस दौरान बच्चे उनके सीने से लगकर रोते रहे...


User: The Sootr

Views: 33

Uploaded: 2022-07-16

Duration: 01:54

Your Page Title