MP:बुरहानपुर-सतना में बीजेपी का कब्जा, 5 निगमों मे बीजेपी तो 3 पर कांग्रेस आगे; सिंगरौली में AAP को बढ़त

MP:बुरहानपुर-सतना में बीजेपी का कब्जा, 5 निगमों मे बीजेपी तो 3 पर कांग्रेस आगे; सिंगरौली में AAP को बढ़त

MP. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Civic Body Elections) के रुझानों में बुरहानपुर और सतना सीट का नतीजा (Result) आ गया है... बुरहानपुर और सतना नगर निगम में बीजेपी एक बार फिर काबिज हो गई है...बुरहानपुर में बीजेपी (BJP) की माधुरी पटेल ने कांग्रेस की शहनाज अंसारी को 588 वोटों से हराया है...फिलहाल बीजेपी 5 नगर निगमों में लीड लिए हुई है....कांग्रेस (Congress) 3 तो आप 1 सीट पर आगे है...उधर जबलपुर में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी जितेंद्र जामदार अपने घर के बूथ से ही 187 वोटों से हार गए हैं....आपको बता दें कि प्रदेश की 11 नगर निगम में मेयर और पार्षदों के लिए काउंटिंग (Counting) सुबह 9 बजे से जारी है...इसके लिए 6 जुलाई को मतदान (Voting) किया गया था...


User: The Sootr

Views: 36

Uploaded: 2022-07-17

Duration: 01:42

Your Page Title