वोल्वो बस अड्डा बना नाला, सड़क पर मलबे के साथ आ गए बड़े-बड़े पत्थर | Flash Flood Manali Himachal

वोल्वो बस अड्डा बना नाला, सड़क पर मलबे के साथ आ गए बड़े-बड़े पत्थर | Flash Flood Manali Himachal

विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली में दोपहर बाद हुई भारी बारिश ने कहर बरपाया। भजोगी और सियाल नाले के साथ आसपास के कई नाले उफान पर आ गए, जिससे वोल्वो बस अड्डे के पास नेशनल हाईवे तीन तक बाढ़ आ गई। नेशनल हाईवे तीन पर घंटों तक यातायात बंद हो गया। उपमंडल में कई अन्य स्थानों पर बारिश से भारी नुकसान हुआ है। शहर के बीचोबीच बहने वाले भजोगी नाला और सियाल नाला के फिर उफान पर आने के कारण बाढ़ आ गई। इससे वोल्वो बस अड्डा भी नाले में तब्दील हो गया। वोल्वो बस अड्डे में नाले के बहाव के साथ मलबा और बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ गए। इस कारण माल रोड पर भी तेज बारिश का कारण पानी बहने लगा। मनाली शहर में नालियां और नाले बंद होने से पानी सड़क पर आ गया।


User: Amar Ujala

Views: 11.3K

Uploaded: 2022-07-20

Duration: 01:18