पढ़ाई एक जंग! MP के इस गांव में रस्सी के सहारे नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे

पढ़ाई एक जंग! MP के इस गांव में रस्सी के सहारे नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे

सागर, 22 जुलाई। प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री द‍िग्‍व‍िजय सिंह सह‍ित राजनीत‍ि के राजा-महाराजाओं के प्रभाव वाले क्षेत्र से हैरान कर देने वाली तस्‍वीरें आई हैं। मप्र के गुजा ज‍िले के राधोगढ़ इलाके में नदी पर पुल न होने से स्‍कूल के बच्‍चे उफनती नदी को रस्‍सी के सहारे पार करके स्‍कूल जाते हैं। कई दफा तो बच्‍चे नदी में ग‍िर गए, ज‍िन्‍हें बमुश्क‍िल बचाया जा सका। यहां का एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है। br br


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 1

Uploaded: 2022-07-22

Duration: 00:56

Your Page Title