यूलिया वंतूर को स्पेशल फील कराने उनके पास पहुंचे पूरे परिवार समेत सलमान खान, सामने आई इनसाइड स्टोरी

यूलिया वंतूर को स्पेशल फील कराने उनके पास पहुंचे पूरे परिवार समेत सलमान खान, सामने आई इनसाइड स्टोरी

यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) और सलमान खान (Salman Khan)की डेटिंग की खबरे लंबे समय से आ रही हैं. हालांकि इन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर कभी भी कुछ नहीं कहा है. एक बार फिर से इनके प्यार की चर्चा होनी शुरू हो गई है. दरअसल, हाल ही में यूलिया वंतूर (Iulia Vantur Birthday) ने 24 जुलाई यानि बिते दिन अपना 42वां बर्थडे काफी धूमधाम से मनाया था, जहां सलमान खान का पूरा परिवार तो मौजूद था ही, लेकिन जब लोगों को वहां भाई जान की मौजूदगी का पता चला तो उन्हें काफी हैरानी हुई है.  फिर से लोगों की कयासे बढ़ने लगी है. यूलिया के जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए मिस्टर खान अपने पूरे परिवार को लेकर उनके पास पहुंचे थे.


User: NN Bollywood

Views: 240

Uploaded: 2022-07-26

Duration: 01:28

Your Page Title