Bhagat Singh Koshyari ने Maharashtra बयान पर क्या दी सफाई | CM Eknath Shinde |वनइंडिया हिंदी*Poltics

Bhagat Singh Koshyari ने Maharashtra बयान पर क्या दी सफाई | CM Eknath Shinde |वनइंडिया हिंदी*Poltics

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) के एक बयान पर हंगामा बढ़ता देखा जा रहा है। जिसमें वे कहते सुनाई दे रहे हैं, कि कि अगर महाराष्ट्र (Maharashtra) से या आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) से गुजरातियों (Gujarati) और राजस्थानियों (Rajasthani) को हटा दिया जाए तो यहां कोई पैसा नहीं बचेगा, और ना ही मुंबई आर्थिक राजधानी कही जाएगी। ये उनका वो बयान है, जिस पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है, उनके इस तरह के बायन का घनघोर तरीके से विरोध किया जा रहा। सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आई, उन्होंने कहा, कि वे राज्यपाल की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं। सीएम ने कहा कि शहर के विकास में मराठी लोगों के योगदान को कभी भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस पर विपक्षी दल भी तमतमा हुए दिखाई दिए। MNS सुप्रीमो राज ठाकरे (Raj Thakrey) ने तो इस पर गवर्नर साहब को सीधे-सीधे निशाने पर ही ले लिया। एक बार फिर सुनिये कि आखिर राज्यपाल कोश्यारी (Governor Koshyari) ने कहा क्या था...


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 3

Uploaded: 2022-07-30

Duration: 03:37

Your Page Title