GWALIOR: हमारा वोट- हमारा एजेंडा- देखिए ग्वालियर की मेयर के लिए क्या है लोगों का एजेंडा

GWALIOR: हमारा वोट- हमारा एजेंडा- देखिए ग्वालियर की मेयर के लिए क्या है लोगों का एजेंडा

मप्र में शहर सरकार चुन ली गई है.. अब जनता ने जिन्हें चुना है उनकी जिम्मेदारी है कि वो शहर की जनता की समस्याओं को दूर करें। सभी नगर निगम में शपथ ग्रहण का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। द सूत्र की कोशिश है कि जिम्मेदारों तक उस शहर की जनता की आवाज पहुंचाए इसलिए हमने इन शहर के लोगों से ही बात कर जानने की कोशिश की कि वो अपने शहर के महापौर और पार्षदों से क्या चाहते हैं हमने इस मुहिम को नाम दिया है हमारा वोट- हमारा एजेंडा । सोमवार यानी 1 अगस्त को ग्वालियर की मेयर शोभा सिकरवार और चुने हुए पार्षदों ने शपथ ली..


User: The Sootr

Views: 24

Uploaded: 2022-08-01

Duration: 06:05

Your Page Title