SHIVPURI: दीप्ती दुबे और सरोज व्यास में थी सीधा मुकाबला, गायत्री ने मारी बाजी

SHIVPURI: दीप्ती दुबे और सरोज व्यास में थी सीधा मुकाबला, गायत्री ने मारी बाजी

Shivpuri. शिवपुरी(Shivpuri) नगर पालिका चुनाव(municipal election) में दो दिग्गजों की लड़ाई में तीसरे का फायदा हो गया...दरअसल शिवपुरी(Shivpuri) नगर पालिका अध्यक्ष(municipal chairman) के लिए सीधी लड़ाई दीप्ती दुबे(Dipti Dubey) और सरोज व्यास(Saroj Vyas) के बीच थीं....खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया दीप्ती को अध्यक्ष बनाने की कोशिश में थीं....लेकिन चुनाव का समय आते-आते दीप्ती के पास 39 पार्षदों में से केवल 14 पार्षद बचे...जबकि सरोज व्यास की बाड़ाबंदी में 22 पार्षद थे...यशोधरा ने जब इस सच्चाई को समझा तो उन्होंने हरहाल में अपना अध्यक्ष बनवाने की ठान ली....इसको लेकर सिंधिया बीती रात सरोज व्यास से घर पहुंची...लेकिन बात नहीं बनी....सूत्रों का कहना है कि...इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने हस्तक्षेप किया...ऐसे में बीच का रास्ता निकालते हुए किसान नेता गायत्री शर्मा पर सहमति बना ली गई...अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद गायत्री शर्मा भावुक नजर आईं...इस दौरान अपनी जीत का श्रेय यशोधरा राजे सिंधिया को दिया...


User: The Sootr

Views: 3

Uploaded: 2022-08-03

Duration: 02:16

Your Page Title