INDORE: आरक्षण के फेर में उलझे लाखों युवा सड़कों पर, इस महीने HC करेगा अंतिम सुनवाई

INDORE: आरक्षण के फेर में उलझे लाखों युवा सड़कों पर, इस महीने HC करेगा अंतिम सुनवाई

INDORE. एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार (Employment) देने का दावा कर रही है तो दूसरी तरफ सैंकड़ों स्टूडेंट (Student) एमपीपीएससी (MPPSC) के दफ्तर के बाहर बेरोजगार यात्रा (Unemployed Travel) निकाल रहे हैं...दरअसल 4 साल से सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के सब्र का बांध अब टूटने लगा है... स्टूडेंट का कहना है कि जब आरक्षण सीमा तय कर निगम और पंचायत के चुनाव हो सकते हैं तो पीएससी के रिजल्ट घोषित क्यों नहीं हो सकते... असल में एमपी सरकार (MP Government) ने सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) 14 से बढाकर 27 फीसदी कर दिया है... यह मामला हाइकोर्ट (High Court) में है और हाइकोर्ट इसी महीने इस मामले में अंतिम सुनवाई करने वाला है... इस फैसले पर लाखों स्टूडेंट के साथ ही पीएससी और मप्र शासन की भी नजरें टिकी हुई है...


User: The Sootr

Views: 1

Uploaded: 2022-08-06

Duration: 01:31

Your Page Title