RAIPUR:रोड एक्सीडेंट की वजह से 1986 लोगों ने गंवाई जान, दुर्घटना रोकने ||Police का अनोखा प्रयास

RAIPUR:रोड एक्सीडेंट की वजह से 1986 लोगों ने गंवाई जान, दुर्घटना रोकने ||Police का अनोखा प्रयास

RAIPUR. पिछले दिनों इंदौर (Indore) पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Transport Minister Nitin Gadkari) ने सड़क हादसों (Road Accident) को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा बताया था...उन्होंने बताया कि देशभर में हर साल 5 लाख रोड एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हो जाती है....इनमें 70 फीसदी लोग 18 से 40 साल के होते हैं...नितिन गडकरी ने सड़क हादसों पर गहरी चिंता जताई थी...गडकरी ने ये बयान एमपी में दिया लेकिन इसका असर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में देखने मिल रहा है...दरअसल रायपुर पुलिस ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर एक दिलचस्प वीडियो ट्विट(Tweet) किया. इसमें पुलिस ने जनता को अपना यार बताते हुए एक मजेदार वीडियो (Video ) अपलोड किया....


User: The Sootr

Views: 39

Uploaded: 2022-08-08

Duration: 02:22

Your Page Title