Ayodhya भूमि घोटाले में नपे BJP विधायक और महापौर I CM Yogi

Ayodhya भूमि घोटाले में नपे BJP विधायक और महापौर I CM Yogi

"अयोध्या ज़मीन घोटाले का जिन एक बार फिर से बहार आ गया है। और इस बार बीजेपी के विधाया वेध प्रकाश गुप्ता और अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय समेत चालीस लोगों पर बड़े पैमाने पर ज़मीन हड़पने का आरोप लगा है। br जानकारी के अनुसार सांसद लल्लू सिंह ने पिछले दिनों पत्र लिखकर जमीन के अवैध कारोबार की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करते हुए एसआईटी जांच की मांग की थी। सूत्रों के अनुसार सीएम ने इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए तो शनिवार को प्राधिकरण ने पहली सूची जारी कर दी। इसमें विधायक, महापौर के अलावा सपा नेता नन्हें मियां व उनका पुत्र सुल्तान अंसारी आदि भी शामिल है।"br br #Ayodhya #BJP #YogiAdityanath #UttarPradesh #NarendraModi #RamMandir #HWNews br


User: HW News Network

Views: 12

Uploaded: 2022-08-08

Duration: 06:04

Your Page Title