मां तुझे प्रणाम: गोरखपुर विश्वविद्यालय में सामूहिक राष्ट्रगान, फिर शान से निकलेगी रैली

मां तुझे प्रणाम: गोरखपुर विश्वविद्यालय में सामूहिक राष्ट्रगान, फिर शान से निकलेगी रैली

अमर उजाला की अनूठी मुहिम ‘मां तुझे प्रणाम’ की कड़ी में 15 अगस्त को सुबह 10 बजे गोरखपुर परिसर में झंडारोहण होगा, फिर सामूहिक राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति को दर्शाती रैली शान से निकलेगी। भारत माता के जयकारे के बीच देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा। रैली गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट से बाहर आएगी, फिर विश्वविद्यालय चौराहा, ऐश्प्रा तिराहा, गणेश चौक, चेतना तिराहा, कचहरी चौराहा, शास्त्री चौराहा, प्रेस क्लब, आंबेडकर चौक, कचहरी बस स्टेशन, छात्रसंघ चौक होकर गोरखपुर विश्वविद्यालय गेट तक जाएगी। br


User: Amar Ujala

Views: 45.6K

Uploaded: 2022-08-11

Duration: 01:21

Your Page Title