मां तुझे प्रणाम: गोरखपुर में गूंजा देशभक्ति का तराना

मां तुझे प्रणाम: गोरखपुर में गूंजा देशभक्ति का तराना

अमर उजाला ‘मां तुझे प्रणाम’ की कड़ी में नगर निगम के नए भवन हॉल में शनिवार सुबह 10 बजे से डांस प्रतियोगिता शुरू हो गई। इनमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन नगर आयुक्त अविनाश सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने किया। देशभक्ति के तरानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां की गईं।br br डांस प्रतियोगिता की थीम देशभक्ति है। लिहाजा, देशभक्ति के तराने गूजें और टीम के सदस्य मनमोहक प्रस्तुति किए। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला (14 अगस्त) को दोपहर दो बजे नगर निगम के नए भवन हॉल में ही होगा। फाइनल में छह टीमें प्रस्तुति देंगी।


User: Amar Ujala

Views: 9

Uploaded: 2022-08-13

Duration: 01:20