ताजनगरी में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार, भारत माता की जय-जयकार

ताजनगरी में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार, भारत माता की जय-जयकार

अमर उजाला के अभिनव अभियान ‘मां तुझे प्रणाम’ के तहत ताजनगरी ने फिर इतिहास रचा है। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर शहर के प्रमुख चौराहों पर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान जो जहां था, 52 सेकेंड के लिए वहीं पर रुक गया। इन आयोजनों में बच्चे, युवाओं के साथ ही बुजुर्गों ने भी उत्साह के साथ हिस्सेदारी की। आगरा कॉलेज मैदान से युवाओं ने भारत माता की जय और वंदेमातरम के उद्घोषों के साथ बाइक रैली निकाली। शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले एमजी रोड पर अनुशासित बाइकर्स का देशभक्ति का जज्बा देखते ही बन रहा था।


User: Amar Ujala

Views: 21

Uploaded: 2022-08-15

Duration: 02:39