GUNA: पिछले 24 घंटों में गिरा 4 इंच पानी, गोपीसागर डैम के गेट खुलने से नदी में उफान

GUNA: पिछले 24 घंटों में गिरा 4 इंच पानी, गोपीसागर डैम के गेट खुलने से नदी में उफान

गुना(Guna) जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश(rain) हो रही है...जिले के सभी नदी नाले उफान पर है...ऐसे में गोपीसागर डैम(Gopisagar Dam) के गेट खुलने से चौपेट नदी उफान पर है....NFL कर्मचारी शिवप्रताप सिंह बैस अपनी ड्यूटी कर कार से घर वापस जा रहे थे...इसी दौरान उनकी कार तेज पानी के बहाव में बह गई...जब देररात तक NFL कर्मचारी शिवप्रताप सिंह घर नहीं पहुंचे तो...परिजनों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी...जिसके बाद से प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया....उधर धरनावदा इलाके में पार्वती पुल के ऊपर से पानी जा रहा है...पिछले 24 घंटों में लगभग 4 इंच बारिश हो चुकी है...हालांकि, रुक-रुक कर बारिश होने से शहर में कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं बनी है...


User: The Sootr

Views: 59

Uploaded: 2022-08-16

Duration: 01:19

Your Page Title