हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन का जासूसी जहाज ये जहाज 16 से 22 अगस्‍त तक हंबनटोटा में रहेगा

हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन का जासूसी जहाज ये जहाज 16 से 22 अगस्‍त तक हंबनटोटा में रहेगा

#china #india #srilanka br चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि 'युआन वांग 5' जहाज 'श्रीलंका की ओर से सक्रिय सहयोग' के साथ हंबनटोटा बंदरगाह पर 'सफलतापूर्वक' उतरा है। हालांकि, वांग ने श्रीलंका को वित्तीय सहायता देने से संबंधित एक प्रश्न को टाल दिया। आपको बता दें कि चीनी ऋण सहित 51 बिलियन अमरीकी डॉलर के विदेशी ऋण ने श्रीलंका को हाल ही में दिवालिया कर दिया।


User: Amar Ujala

Views: 2

Uploaded: 2022-08-17

Duration: 04:21