MP: प्रदेश में चारों तरफ पानी ही पानी, जानें कब तक तक रहेगा बारिश का अलर्ट

MP: प्रदेश में चारों तरफ पानी ही पानी, जानें कब तक तक रहेगा बारिश का अलर्ट

MP. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तूफानी बारिश (Rain) का दौर जारी है...29 जिलों में यलो अलर्ट (yellow alert) के बाद कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बादल बरस रहे हैं....पिछले 48 घंटों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है...जिससे नदी नालें उफान पर हैं और निचली बस्तियों में पानी भर गया है...बात करें राजधानी भोपाल (Bhopa) की तो यहां पिछले 12 घंटे में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर गया है....राजधानी में इस सीजन अब तक 55 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है...उधर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्यप्रदेश में मंगलवार तक बारिश का अलर्ट जारी किया है....यानी मंगलवार तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं....


User: The Sootr

Views: 38

Uploaded: 2022-08-22

Duration: 01:16

Your Page Title