झारखंड में पुलिस ने विधायकों तक पहुंचने से रोकने के लिए की गुंडागर्दी । JHARKHAND

झारखंड में पुलिस ने विधायकों तक पहुंचने से रोकने के लिए की गुंडागर्दी । JHARKHAND

 झारखंड, जहां सरकार चला रहे हेमंत सोरेन को लगता है कि बीजेपी उनकी सत्ता का खंड खंड कर देगी। एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधायकी पर खतरे की तलवार लटक रही है तो दूसरी तरफ उनको लगता है कि कहीं बीजेपी उनके ही विधायकों में किसी को एकनाथ शिंदे ना बना दे। यानी विधायक टूट जाएं और सरकार ही चली जाए। इसीलिए अपने और सहयोगी दलों के विधायकों को लेकर वो पिकनिक मनाने रांची से खूंटी चले गए। मगर ये पिकनिक मस्ती की नहीं बल्कि पैनिक की दिखती है। देखिए मेरे सहयोगी ज्ञानेंद्र तिवारी और प्रशांत की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।


User: Abp Live

Views: 54

Uploaded: 2022-08-27

Duration: 09:48

Your Page Title