News Strike: टीम शिवराज पर हावी अंदरूनी कलह! आलाकमान के दरबार पहुंचा मामला

News Strike: टीम शिवराज पर हावी अंदरूनी कलह! आलाकमान के दरबार पहुंचा मामला

बीजेपी का चाल,चरित्र और चेहरा फिलहाल बदला बदला सा है. आलाकमान के स्तर पर जिस तेजी से रणनीति बन रही हैं. उन्हें प्रदेश में एग्जिक्यूट करने वाले नेता उतने ही सुस्त और खामोश नजर आ रहे हैं. जो हालात हैं उन्हें देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान फिलहाल इस चुनावी समर में पूरी तरह से अकेले हैं. विधानसभा के मानसून सत्र में सीएम के भाषण के दौरान जो नजारा दिखा उससे नेताओं की बीच गहरी होती खाई साफ नजर आई.


User: The Sootr

Views: 542

Uploaded: 2022-09-16

Duration: 10:02