स्वामी नरसिंहानंद के विवादित बोल, कहा- Rahul Gandhi जिहादियों के सरदार है

स्वामी नरसिंहानंद के विवादित बोल, कहा- Rahul Gandhi जिहादियों के सरदार है

अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद (Mahamandaleshwar Swami Narasimhananda) रविवार यानी 19 सितंबर को अलीगढ़ (Aligarh) पहुंचे थे... यूपी में इन दिनों मदरसों (Madarsa) का सर्वे चल रहा है... इस मुद्दे पर बात करते हुए नरसिंहानंद ने विवादित बयान दिया है... उन्होंने कहा है कि मदरसे के विद्यार्थियों को ऐसे संस्थान में भेजना चाहिए... जहां से उनके दिमाग से कुरान नाम का वायरस निकाल दिया जाए... इसे लेकर अब देशभर में राजनीति होने लगी है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में नरसिंहानंद ने और क्या कुछ कहा है जिस पर इतना विवाद हो रहा है...


User: Jansatta

Views: 5

Uploaded: 2022-09-19

Duration: 02:25