News strike: चुनावी साल में shivraj cabinet में शामिल होने पर मुश्किल है मंत्री का चुनाव जीत पाना, जानिए आंकड़ों का खेल!

News strike: चुनावी साल में shivraj cabinet में शामिल होने पर मुश्किल है मंत्री का चुनाव जीत पाना, जानिए आंकड़ों का खेल!

अगले साल नवंबर में एमपी के विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले से ही चुनावी मोड में आ चुकी बीजेपी हर सियासी गणित की गुत्थी सुलझाने में लगी है. आदिवासी और पिछड़े वर्ग को रिझाने के साथ ही अंचलों का संतुलन बनाने पर भी जोर है. जिसके तहत मंत्रिमंडल में भी बैलेंस बनाने पर मंथन जारी है. फिलहाल शिवराज कैबिनेट में चंबल अंचल का दबदबा है. विंध्य और महाकौशल की मौजूदगी न के बराबर है. जिसके चलते नाराजगी बरकरार है. अब सीएम समेत पार्टी का हर चुनावी रणनीतिकार इस असंतुलन को ठीक करने के जुगत तलाश रहा है. ये मुमकिन भी है कि चुनाव से पहले कुछ और विधायकों को शिवराज कैबिनेट में जगह मिल जाए. लेकिन जिन्हें जगह मिलेगी वो इस कामयाबी का कितना जश्न मना सकेंगे ये काबिलेगौर होगा.


User: The Sootr

Views: 300

Uploaded: 2022-09-19

Duration: 09:31