राफेल या एफ 18, Indian Navy के एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant से कौन सा फाइटर जेट भरेगा उड़ान ?

राफेल या एफ 18, Indian Navy के एयरक्राफ्ट कैरियर INS Vikrant से कौन सा फाइटर जेट भरेगा उड़ान ?

Rafale Vs F-18 and INS Vikrant: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने अपने पहले स्वदेश निर्मित विमानवाहक युद्धपोत (Indigenous Aircraft Carrier) आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को कमीशन कर दिया है। फिलहाल इस पर रूस (Russia) में बने 'मिग 29 के' (MIG-29K) विमानों को तैनात किया गया है। मगर बेहतर विकल्प की तलाश जारी है। नौसेना के सूत्रों की मानें तो मुख्य दावेदारों में फ्रांस (French) का दसॉल्ट राफेल (Dassault Rafale) और अमेरिकी एफ-18 (F-18) शामिल हैं। नौसेना मुख्यालय गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट डील के तहत 26 लड़ाकू विमानों (Fighter Aircraft) को खरीदने की योजना बना रही है। जिसकी कुल लागत करीब $5 billion बताई जा रही है।


User: Jansatta

Views: 7

Uploaded: 2022-09-23

Duration: 04:20

Your Page Title