इंदौर के वसूलीबाज TI किस ताकतवर नेता के हैं खास, सीएम ने डीजीपी को कहा- तत्काल लें एक्शन

इंदौर के वसूलीबाज TI किस ताकतवर नेता के हैं खास, सीएम ने डीजीपी को कहा- तत्काल लें एक्शन

सीएम शिवराज सिंह चौहान जिस टीआई पर नाराज हो रहे हैं... वो इंदौर क्राइम ब्रांच के धनेंद्र भदौरिया हैं और गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के खासमखास हैं... इससे पहले जुलाई में एसपी ने इन्हें हटा दिया था लेकिन सात दिन में ही वापसी भी हो गई थी... भदौरिया भी खुद को गृहमंत्री का खास बताते हैं... एक बार तो गृहमंत्री के जन्मदिन पर वर्दी में अपनी फोटो के साथ उनके लिए बधाई संदेश वाले विज्ञापन तक लगवा दिए थे... उस दौरान भी सीएम के पास शिकायत पहुंची थी... जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया था...


User: The Sootr

Views: 2

Uploaded: 2022-10-08

Duration: 01:55

Your Page Title