Ind vs SA :strike rotate नहीं करने पर पूछे गए सवाल तो Ishan Kishan ने छक्के को बताया अपनी ताकत

Ind vs SA :strike rotate नहीं करने पर पूछे गए सवाल तो Ishan Kishan ने छक्के को बताया अपनी ताकत

इशान किशन (ishan kishan) ने 9 अक्टूबर 2022 को दूसरे एकदिवसीय मैच के बाद कहा, ‘यही मेरी ताकत है। छक्के मारना। इसलिए अगर मैं छक्के मारकर अपना काम कर सकता हूं तो मैं इतना रोटेट करने के बारे में नहीं सोचता। लेकिन हां, ऐसी पारी होगी जहां दूसरे छोर से विकेट गिरने पर रोटेशन की आवश्यकता होगी। तब स्ट्राइक भी रोटेट करूंगा।’इशान किशन ने कहा, (स्ट्राइट रोटेट करने के लिए) भी अभ्यास जरूरी है। लेकिन अगर आपकी ताकत छक्के मारने की है और आपको ऐसा करने के लिए गेंद मिलती है तो आपको स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत नहीं है। बस एक छक्का मारा।’इशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी की। दोनों ने इसे लेकर क्या रणनीति बनाई थी? इस सवाल पर इशान किशन ने कहा, ‘जब मैं केशव महाराज का पहला ओवर खेल रहा था तो मैंने अनुमान लगाया कि विकेट से स्पिन कराने में बहुत मदद नहीं मिल रही है। गेंद नई थी और हमने सोचा कि इसके पुराने होने से पहले 2-3 चांस लेने चाहिए।’


User: Jansatta

Views: 5

Uploaded: 2022-10-10

Duration: 03:00

Your Page Title