इमरती देवी ने लोगों को जमीन घेरने के लिए उकसाया, बीजेपी नेता ने बयान को गलत बताया

इमरती देवी ने लोगों को जमीन घेरने के लिए उकसाया, बीजेपी नेता ने बयान को गलत बताया

पूर्व मंत्री इमरती देवी ने जाटव समाज की पंचायत में विवादित बयान दिया है। उन्होंने मंच से कहा- जिस जमीन पर बाबा साहब की मूर्ति लग गई, वह हमारी है। सहराई में मैंने खुद जमीन घेरी है। यहां मैने खुद सामने खड़े होकर बाबा साहब की मूर्ति लगवाई और 41 लाख रुपए के काम करवाए हैं। दरअसल गोहिंदा में 5 बीघा जमीन को लेकर विवाद होने के बाद लोगों ने यहां बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। उधर बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने इस बयान को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा लगाने के लिए एक पद्धति होती है। br


User: The Sootr

Views: 3

Uploaded: 2022-10-27

Duration: 03:04

Your Page Title