Telangana में 'Operation Lotus' KCR की पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश I TRS I BJP

Telangana में 'Operation Lotus' KCR की पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश I TRS I BJP

तेलंगाना की राजनीति में बुधवार से ही हलचल तेज है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिन पर आरोप है कि वे टीआरएस के 4 विधायकों को घूस दे रहे थे ताकि वे पाला बदल लें। सूत्रों का कहना है कि एक प्रमुख नेता को इस डील के तहत 100 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था। टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। वह तंदूर विधानसभा से विधायक हैं और उनका कहना था कि उन्हें भी रिश्वत के लिए ऑफर किया गया था। विधायक ने कहा कि मेरी ही टिप पर पुलिस ने ऐक्शन लिया और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। br br #OprationLotus #BJP #Telangana #KCR #TRS #NarendraModi #AmitShah #HWNews br


User: HW News Network

Views: 33

Uploaded: 2022-10-27

Duration: 05:56