News Strike: BJP ने तय की कमजोर सीटों की list, इन सीटों के रूठे नेताओं को मिलेगा ये ऑफर!

News Strike: BJP ने तय की कमजोर सीटों की list, इन सीटों के रूठे नेताओं को मिलेगा ये ऑफर!

बीजेपी किसी भी कीमत पर मध्यप्रदेश जैसे राज्य को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती. 2018 में मिली चुनावी हार के बाद इस बार पार्टी वैसे भी पहले से ज्यादा सजग है. आलाकमान को इस बात का भी इल्म है कि लगातार 18 साल सरकार में रह चुके कुछ मंत्री और विधायक सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं. नतीजा ये है कि आम मतदाता ही नहीं कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं से संपर्क भी निल है. इसकी नाराजगी कार्यकर्ताओं में नजर आने लगी है. चुनावी शंखनाद से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता अब कार्यकर्ताओं की इसी नाराजगी को दूर करने का जतन करेंगे. साथ ही उन रूठे नेताओं को भी मनाने की तैयारी है जो स्थानीय स्तर पर अच्छी पकड़ रखते हैं लेकिन अनदेखी के चलते पार्टी से खफा हैं.


User: The Sootr

Views: 1.2K

Uploaded: 2022-11-04

Duration: 11:22

Your Page Title