Maharashtra: Sanjay Raut की मांग, कहा - "Sawarkar के साथ Balasaheb को भी दिया जाए 'Bharat Ratan' |

Maharashtra: Sanjay Raut की मांग, कहा - "Sawarkar के साथ Balasaheb को भी दिया जाए 'Bharat Ratan' |

br br शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपील की है कि सावरकर के लिए नकली प्यार न दिखाया जाए, उन्हें भारत रत्न दिया जाए. उन्होंने कहा कि यह मांग हम पिछले 15 साल से कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि उन्हें भारत रत्न क्यों नहीं दिया जाता? राउत ने यह सवाल सरकार से भी पूछा. उन्होंने यह भी कहा कि सावरकर दिल के बादशाह थे, उनके बाद बालासाहेब दिल के बादशाह थे. राउत ने यह भी कहा कि अगर आप बाला साहेब ठाकरे से इतना प्यार करते हैं तो आपको उन्हें भारत रत्न भी देना चाहिए. राउत ने यह भी कहा कि इन उपाधियों को देने से सावरकर या बालासाहेब बड़े नहीं होंगे, बल्कि उपाधियां बड़ी हो जाएंगी.


User: HW News Network

Views: 25

Uploaded: 2022-11-17

Duration: 03:14

Your Page Title